'सुपरचोर' बंटी आखिरकार कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे ? यहां जानिए

पुलिस ने कहा कि 2010 में लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने के बाद सिंह सुर्खियों में आया, लेकिन मेजबान सलमान खान के साथ दुर्व्यवहार के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. उसके कारनामों पर बॉलीवुड फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!’ भी बनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सुपरचोर बंटी के कारनामों पर बॉलीवुड फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!’ भी बनी थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात चोर देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है, जो देश भर में चोरी के लगभग 500 मामलों में शामिल था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बंटी की करतूतों ने फिल्म निर्माताओं का भी ध्यान आकृष्ट किया और उस पर फिल्म भी बनी. उन्होंने कहा, “सुपर चोर” के उपनाम से चर्चित 53 वर्षीय सिंह को राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में अंजाम दी गई चोरी के दो मामले में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.''

उन्होंने कहा कि सिंह ने 14 साल की उम्र से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि वह पहले सिर्फ दिल्ली में चोरी के 250 से अधिक मामलों में शामिल था. पुलिस ने कहा कि 2010 में लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने के बाद सिंह सुर्खियों में आया, लेकिन मेजबान सलमान खान के साथ दुर्व्यवहार के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. उसके कारनामों पर बॉलीवुड फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!' भी बनी थी.

पुलिस ने कहा कि 12-13 अप्रैल की दरमियानी रात तीन महंगे मोबाइल फोन, पर्स, दो लैपटॉप, ब्रांडेड जूते, कलाई घड़ी और बलेनो कार की चोरी के संबंध में ग्रेटर कैलाश (जीके) -पार्ट टू निवासी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि उसी दिन जीके-पार्ट टू के एक अन्य निवासी ने चोरी की खबर दी.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि इलाके और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि टोपी पहने एक अधेड़ संदिग्ध दोनों घटनाओं में शामिल था. अधिकारी ने कहा, “टीम ने संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया और चोरी की कार के मार्ग का अनुसरण किया, जिससे पता चला कि वह सीआर पार्क में अलकनंदा के रास्ते नोएडा की ओर जा रही थी.”

उन्होंने कहा कि टीम ने चोरी की कार को उप्र के इटावा के पास हाईवे पर देखा. बाद में टीम ने उप्र के कानपुर देहात में टोल बूथ पर कार को रोकने में कामयाबी हासिल की, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की. हालांकि, कार का शीशा टूटा हुआ था और आरोपी को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें : Coronavirus : देशभर में कोरोना के 10,753 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.6 फीसदी

Advertisement

ये भी पढ़ें : ओडिशा : हिंसा प्रभावित संबलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई गई हनुमान जयंती

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News
Topics mentioned in this article