केरल मानव बलि केस : मुख्य आरोपी शफी "क्रूरता से खुश" होने वाला "विकृत" मनोवृत्ति का

स्कूल में पढ़ाई बीच में छोड़ने वाला मोहम्मद शफी "एजेंट" था जिसने मालिश करने वाले डॉक्टर दंपत्ति भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला तक दो महिलाओं को पहुंचाया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरोपी शफी ने एक महिला का गला घोंटकर उसका सिर काट दिया था और शव के 56 टुकड़े कर दिए थे.
तिरुवनंतपुरम:

Kerala Human Sacrifice Case: केरल के "मानव बलि" मामले में पता चला है कि के दो महिलाओं की जघन्य हत्या करने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने का मुख्य आरोपी एक ऐसा व्यक्ति है जिसने महिलाओं के लिए सोशल मीडिया पर जाल बिछाया था और उन्हें हत्यारे दंपति के घर ले गया था. स्कूल में पढ़ाई बीच में छोड़ने वाला 52 साल का मोहम्मद शफी "एजेंट" था जिसने मालिश करने वाले डॉक्टर दंपत्ति भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला तक दो महिलाओं को पहुंचाया था. शफी ने 2020 में कथित रूप से एक 75 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न किया था और वह इस मामले में जमानत पर जेल से बाहर था.

मोहम्मद शफी की पीड़ित रोसेलिन और पद्मा से फेसबुक पर पहचान हुई थी. वह कथित तौर पर उन्हें पठानमथिट्टा में दंपति के घर ले गया. पुलिस के अनुसार उसने अतीत में अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा किया था.

शफी ने कथित तौर पर एक अश्लील फिल्म में अभिनय के लिए महिलाओं को पैसा देने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि शफी ने दूसरी तरफ भगवल सिंह और लैला को आर्थिक परेशानियों को समाप्त करने के लिए मानव बलि देने की "सलाह" दी थी.

Advertisement

रोसेलिन जून में और पद्मा सितंबर में गायब हो गई थी. दोनों एर्नाकुलम में लॉटरी के टिकट बेचती थीं. पुलिस ने कहा कि पद्मा का गला घोंटकर उसका सिर काट दिया गया था. शफी ने उसके शव के 56 टुकड़े कर दिए थे. उसके अवशेषों को एक बाल्टी में रखा गया था. पुलिस ने बताया कि लैला ने रोसेलिन का कथित तौर पर गला घोंट दिया था और उसके स्तन काट दिए थे. 

Advertisement

कोच्चि के पुलिस प्रमुख सीएच नागराजू ने कहा, "शफी ने महिलाओं पर यौन विकृतियां कीं. उसने अपने क्लाइंट  को मानव बलि और मानव मांस भक्षण के लिए महिलाओं सप्लाई की."

Advertisement

नागराजू ने कहा कि, जांच से संकेत मिलता है कि महिलाओं में से एक को चाकू के जरिए प्रताड़ित किया गया था. "ऐसा लगता है जैसे मानव मांस खाया गया था." उनके अनुसार, शफी "यौन विकृति का आदी है. वह क्रूरता करके खुश होता है और वह मनोरोगी है." उन्होंने कहा कि, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में और आरोपी हैं और क्या ऐसे और भी मामले हुए हैं."

Advertisement

पुलिस पद्मा के लापता होने की जांच कर रही थी, तभी उसे हत्याओं का पता चला. महिलाओं के फोन शफी के पास से मिले हैं. सिक्योरिटी फुटेज और छोड़ी गई स्कॉर्पियो कार की मदद से उसका पता लगाया गया. जांच करते हुए पुलिस पथानामथिट्टा में दंपति के घर तक पहुची जहां उन्होंने इस हत्याकांड की बात कबूल की. पुलिस आयुक्त ने शफी द्वारा एक बुजुर्ग महिला से बलात्कार के प्रयास के आरोपों का भी जिक्र किया.

केरल में 2 महिलाओं की दी गई बलि, आरोपियों के इंसानी मांस खाने का भी शक

Featured Video Of The Day
Employment News | भारत में रोज़गार के अवसरों की कमी नहीं: World Bank | NDTV India
Topics mentioned in this article