कौन थी गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा? इस मॉडल की गोली मारकर हुई हत्या, जानें सबकुछ

मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गुरुग्राम के होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में एक पूर्व मॉडल और गैंगस्टर की पूर्व प्रेमिका दिव्या पाहुजा की हत्या हो गई है. इस हत्या की जांच (Divya Pahuja Murder Case) गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक मॉडल का शव बरामद नहीं हो सका है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, एक होटल का मालिक और उसके साथी हत्या के आरोपी हैं. दिव्या के शव को आरोपियों ने खींचकर बीएमडब्य्यू कार में रखा था और फिर कहीं फेंक दिया. हालांकि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला है. हत्या की वजह भी पता नहीं चला पाई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आख़िर दिव्या पाहुजा कौन थी?

दिव्या पाहुजा के बारे में 5 मुख्य बातें जानें

दिव्या पाहुजा एक मॉडल थी जो गुरुग्राम के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गडोली की प्रेमिका थी. 2016 में मुंबई के एक होटल में संदीप का एनकाउंटर हो गया था. गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा गडोली के साथ होटल के कमरे में थीं, जब उसकी हत्या हुई.

कौन थी दिव्या पाहुजा?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा था कि 27 वर्षीय मॉडल को मुंबई के होटल में गैडोली को फंसाने के लिए हनी ट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जहां बाद में वह पुलिस के साथ फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था. मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी ‘महिला मित्र' पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था.

Advertisement

पूरे मामले को समझें

वह 7 साल तक जेल में थीं और पिछले साल जून में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. मंगलवार रात कथित तौर पर पांच लोग दिव्या पाहुजा को गुरुग्राम के होटल में ले गए और उनके सिर में गोली मार दी.

Advertisement

मुंबई में एक कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत के मामले में आरोपियों में शामिल एक पूर्व मॉडल की यहां एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि मंगलवार रात पांच लोग पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा को कथित रूप से होटल में ले गये और वहां उन्होंने पाहुजा के सिर में गोली मार दी.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार उनमें से तीन लोगों को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वे शव को एक कार में रखकर उसे ठिकाना लगाने ले जा रहे थे.

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल जून में पाहुजा को जमानत दी थी. सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था.

मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था.

मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी ‘महिला मित्र' पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था.

मुंबई पुलिस ने कहा था वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह चलाता था और उसने गडोली का सफाया करने के लिए कथित रूप से हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी.

मुंबई पुलिस के मुताबिक गुर्जर मुठभेड़ के समय जेल में था और उसने अपने भाई मनोज की मदद से साजिश रची थी.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) भूपेंद्र सिंह सांगवान ने आज यहां कहा, ‘‘हमने पाहुजा की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.''

भाषा इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Jahangirpuri Stone Pelting: जहांगीरपुरी में Mandir में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा