बेंगलुरु : न्याय मांगने थाने पहुंची थी दुष्कर्म पीड़िता, पुलिसकर्मी ने भी नाबालिग से किया रेप

पुलिस कांस्टेबल ने पिछले साल दिसंबर में, लड़की को बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया. उसने शराब की बोतल में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 17 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई एक बलात्कार पीड़िता से कथित तौर पर बलात्कार किया.बोम्मनहल्ली पुलिस ने एक कांस्टेबल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बोम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक कांस्टेबल अरुण और पीड़िता के दोस्त विक्की को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता बोम्मनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में ही रहती है. इसी दौरान उसकी पहचान उसके पड़ोसी विक्की नाम के शादीशुदा व्यक्ति से हो गई. विक्की ने नाबालिग को शादी का वादा कर फुसलाया, कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और उसके साथ मारपीट भी की.

परेशान नाबालिग ने अपनी मां को यह बात बताई. इसके बाद पीड़िता की मां ने बोम्मनहल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस स्टेशन में, कांस्टेबल अरुण ने पीड़िता से दोस्ती की. उन्होंने उसे न्याय का आश्वासन दिया और नौकरी दिलाने का भी वादा किया.

कांस्टेबल ने पिछले साल दिसंबर में, लड़की को बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया. उसने शराब की बोतल में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. फिर आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसके पास उसके निजी वीडियो हैं और वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

माइको लेआउट पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ POCSO और BNS अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. चूंकि अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मामला बोम्मनहल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में परप्पाना अग्रहारा जेल भेज दिया है. यह अपराध मई 2024 से 13 फरवरी 2025 के दौरान किया गया था.

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: अब Delhi में आवारा कुत्तों का क्या होगा..कहां मिलेगी पनाह?|Street Dogs |Dog Attack