कर्नाटक में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर Video बनाने के मामले में 9 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के बेलथांगडी तालुक के गुरीपल्ला गांव में 19 अप्रैल को कई ग्रामीणों के सामने हुई और सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
35 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मंगलुरु:

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के एक गांव में नौ लोगों द्वारा एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने और उस पर हमला करने का स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के बेलथांगडी तालुक के गुरीपल्ला गांव में 19 अप्रैल को कई ग्रामीणों के सामने हुई और सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया और घटना का वीडियो बनाया.महिला ने शिकायत में कहा है कि उसकी बड़ी बहन और मां पर भी हमला किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप (30), संतोष (29), गुलाबी(55), सुगुना (30), कुसुमा (38), लोकैया (55), अनिल (35), ललिता (40) और चिन्ना केशवा (40) के तौर पर की गई है और सभी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं.सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब महिला द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवेदन पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम गांव में उस सरकारी जमीन की नाप करने पहुंची जिस पर शिकायतकर्ता और उसकी बड़ी बहन रहती हैं.

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने अधिकारियों के कार्य पर आपत्ति जताई और हंगामा कर सर्वेक्षण करने आई टीम को मौके पर से जाने के लिए विवश किया जिसके बाद नौ लोगों ने महिला पर हमला किया. बेलथांगडी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

भ्रष्टाचार और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी बीजेपी विधायक ईश्वरप्पा से पुलिस ने नहीं की पूछताछ

"कर्नाटक सरकार मठों के अनुदान में से लेती है 30% कमीशन ": धर्मगुरु

Video :कर्नाटक : दो युवाओं की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, नेहाल किदवई की रिपोर्ट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article