कस्टम विभाग (Customs department) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 पिस्टल (pistols) के साथ पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर हैं. इतनी संख्या में पिस्टल मिलने के बाद इनकी बैलेस्टिक जांच (Ballistic test) जारी है. इस मामले में एनएसजी भी जांच कर रही है. एनएसजी ने बताया कि गन पूरी तरह से असली लग रही हैं. लेकिन जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि गन असली हैं या नकली.
आपोपी पति-पत्नी हैं
दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे. जगजीत सिंग दो ट्राली बैग में पिस्टल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे. मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था. पिस्टल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वो इससे पहले टर्की से 25 पिस्टल पहले भी ला चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
- Rupee All Time Low: रुपया को फिर झटका, नए सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
- पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर BJP का आरोप- पाक पत्रकार को 5 बार बुलाकर दी गोपनीय सूचनाएं, ISI ने किया उसका इस्तेमाल
- राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक
"नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर": देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट