महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में IAF का अफसर गिरफ्तार

पीड़िता के बयान के मुताबिक, खेल के दौरान चोटिल होने की वजह से उसने अपने कमरे में सोने से पहले कुछ दवाएं लीं थी लेकिन बाद में जब वह उठी तो उसे आभास हुआ कि उसका यौन शोषण किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने बताया कि अपराध के आरोपी अमितेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
कोयंबटूर:

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयंबटूर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी को एक महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी अधिकारी अमितेश की उम्र 26 साल है जबकि आरोप लगाने वाली महिला अफसर की उम्र 27 साल है.आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.

महिला का कहना है कि उसने लगभग दो सप्ताह पहले मूल शिकायत भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से की थी लेकिन वहां से संतोषजनक कार्रवाई नहीं  हुई. इसके बाद उसे मजबूरन पुलिस में जाना पड़ा. प्रशिक्षण के लिए वायु सेना कॉलेज आई महिला अफसर ने कहा कि उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना कोयंबटूर के रेडफील्ड्स स्थित एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज के उसके कमरे में हुई.

पीड़िता के बयान के मुताबिक, खेल के दौरान चोटिल होने की वजह से उसने अपने कमरे में सोने से पहले कुछ दवाएं लीं थी लेकिन बाद में जब वह उठी तो उसे आभास हुआ कि उसका यौन शोषण किया गया है.

तमिलनाडु ऑनर किलिंग केस : एक को मौत की सजा और 12 को उम्रकैद, 81 में से 36 गवाह पलट गए थे

पुलिस ने बताया कि करीब 15 दिन पहले किए गए अपराध के आरोपी अमितेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुपुर जिले की उदुमलपेट जेल में बंद है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों द्वारा अमितेश पर कार्रवाई करने में कथित तौर पर विफल रहने के बाद महिला अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. 

हालांकि, आरोपी का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति की है और कहा है कि सशस्त्र बलों के कर्मियों से संबंधित मामले पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. वकील ने कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई केवल अदालत ही कर सकती है. उधर, पुलिस ने कहा है कि अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप