हैदराबाद के एक रेस्तरां में ग्राहक द्वारा बिरयानी के लिये अतिरिक्त दही मांगे जाने के बाद रेस्तरां के कुछ कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे ग्राहक की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात को उस वक्त हुई जब 30 वर्षीय व्यक्ति अपने तीन दोस्तों के साथ रात्रिभोज के लिये एक रेस्तरां में गया था. उसने बताया कि बिरयानी खाते समय अतिरिक्त दही मांगने पर ग्राहक और होटल के कुछ कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई. पुलिस के मुताबिक ग्राहक और रेस्तरां के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर एक-दूसरे के साथ मारपीट की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे बहस बढ़ी, दोनों समूहों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची. बाद में ग्राहक और होटल के कर्मचारी ने पंजागुट्टा पुलिस थाने में एक-दूसरे के विरूद्ध शिकायत की.
अधिकारी ने बताया कि मारपीट के बाद ग्राहक को ज्यादा चोटें नहीं आई, लेकिन उसे उल्टियां होने लगी और वह थाने में ही गिर पड़ा.
उन्होंने बताया कि बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने में देरी हुई.
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :
* DRI ने 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्राचीन कलाकृतियां और सामान जब्त किया
* बंगला बेचने को तैयार नहीं हुई वकील पत्नी तो मार डाला, 36 घंटे तक स्टोर रूम में छिपा रहा
* बेवफाई के शक में पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी