प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:
हैदराबाद में एक प्रेमी ने किसी दूसरे व्यक्ति से सगाई करने वाली अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका को बुधवार को कथित रूप से चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक निजी कंपनी में कार्यरत 23 वर्षीय कर्मचारी और पीड़िता के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उसकी एक अन्य व्यक्ति से सगाई हुई थी.
पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War 3rd Anniversary Eve पर रूस ने किया 267 Drones से Attack! अब क्या करेंगे Zelensky?