61 साल के बुजुर्ग से शादी के लिए 16 साल की नाबालिग की तस्करी के आरोप में नौ गिरफ्तार

खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के एक दल ने 23 जनवरी को बालापुर में एक घर पर छापा मारा और लड़की की मां सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
हैदराबाद:

तेलंगाना में एक बुजुर्ग व्यक्ति से विवाह करने के लिए कथित तौर पर तस्करी करके मुंबई से लाई गई 14 वर्षीय एक किशोरी को यहां बचा लिया गया. इस मामले पीड़िता की मां समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के एक दल ने 23 जनवरी को बालापुर में एक घर पर छापा मारा और लड़की की मां सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया. किशोरी को ‘‘शादी'' करने के लिए खरीदने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

राचकोंडा पुलिस आयुक्त की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूछताछ करने पर पता चला कि आठ लोग लड़की को 61 वर्षीय व्यक्ति को बेचने में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे. यह व्यक्ति तलाकशुदा था. उन्होंने बताया कि सभी नौ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News
Topics mentioned in this article