पत्नी का कत्ल कर पति ने की आत्महत्या, बचाव में आए बच्चों पर भी किया था हमला

फ्लैट बेचने के विवाद को लेकर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स नीरज एसी रिपेयरिंग का काम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीरज और उसकी पत्नी के बीच फ्लैट बेचने को लेकर विवाद चल रहा था.
नई दिल्ली:

दिल्ली के लक्ष्मीनगर में एक शख्स और उसकी पत्नी के बीच फ्लैट बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति नीरज एसी रिपेयरिंग का काम करता है. गुरु अंगद नगर के एक फ्लैट में पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था. एक बेटे की उम्र 12 साल है जबकि दूसरे बेटे की उम्र 8 साल बताई गई है. बताया जा रहा है कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच फ्लैट बेचने को लेकर विवाद चल रहा था.

फ्लैट पत्नी के नाम था वह उसे बेचकर पालम इलाके में दूसरा मकान खरीद कर रहना चाहती थी. लेकिन इसके लिए नीरज तैयार नहीं नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान नीरज ने अपना आपा खो दिया और उसने चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया और बीच बचाव करने आए दोनों बेटों पर भी हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें : पुणे में बेटे और पोते ने मिलकर की महिला की हत्या, शव के टुकडे कर नदीं में फेंके, दोनों गिरफ्तार

Advertisement

इसके बाद नीरज ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नीरज की पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि नीरज की हालत नाजुक बताई जा रही है. नीरज के दोनों बेटे की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं) हेल्‍पलाइन वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका, अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखा