भीख मांगने के लिए चुराई गई एक साल की बच्ची को मुंबई पुलिस ने 48 घंटे में कैसे ढूंढा, देखें वीडियो

पीड़ित मां ने बताया कि मुझे यकीन नहीं था कि बच्ची मिलेगी, लेकिन पुलिस ने मेरी बच्ची को खोज निकाला और पुलिस में मेरा भरोसा बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्ची को चुराकर ले जाते हुए महिला सीसीटीवी में कैद.

मुंबई पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक साल की बच्ची की चोरी की वारदात को सुलझा दिया. मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फंसलकर ने बताया कि मामले में बच्ची को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्ची को भीख मांगने के लिए चुराया गया था. हालांकि, इस गिरोह की तीसरी कड़ी की अभी तलाश है, जिस तक दोनों महिलाएं उस बच्ची को पहुंचाने वाली थीं.

मुंबई पुलिस ने एक सप्ताह में बच्चा चोरी की ये दूसरी वारदात को सुलझाया है. पुलिस के मुताबिक, 30 अक्टूबर की रात को फुटपाथ पर रहने वाली एक महिला की एक साल की बच्ची चोरी कर ली गई. सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई.

क्राइम ब्रांच डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार के मुताबिक, यूनिट 9 ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर आरोपी महिला का फोटो निकाला और फिर आसपास की बस्ती में उस फोटो की पहचान करनी शुरू की. तभी पता चला कि आरोपी महिला शरीफा शेख के बारे में पता चला. विलेपार्ले की नेहरूनगर में रहने वाली शरीफा की जानकारी निकालकर पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस किया और फिर आरपीएफ की मदद से सोलापुर स्टेशन पर उसे दबोच लिया.

शरीफा के साथ पुलिस ने सुजाता पासवान नाम की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जो इस वारदात में शामिल थी. पीड़ित मां अपनी छोटी बच्ची के मिलने से खुश है. पीड़ित मां ने बताया कि मुझे यकीन नहीं था कि बच्ची मिलेगी, लेकिन पुलिस ने मेरी बच्ची को खोज निकाला और पुलिस में मेरा भरोसा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें-

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के आज ED के सामने पेश होने पर सस्पेंस, मांग सकते हैं कुछ और वक्त
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिल्‍ली को बताया "गैस चैंबर", CM केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना
"घर में त्रिशूल रखिए" : बंगाल के बीजेपी नेता ने चुनाव के दौरान आत्मरक्षा के लिए लोगों को दी सलाह

Advertisement

Video : अवैध खनन मामला : झारखंड CM हेमंत सोरेन को ED समन मिलने पर गुस्साई JMM

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश