मध्य प्रदेश के गांव में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप, महिला के घरवालों ने उसके पति को मार डाला

प्रेम विवाह के 2 साल बाद महिला के परिवार वालों ने उसके पति को मार मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला को पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मामले की जांच में जुटी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
करैरा:

करैरा थाना क्षेत्र के मछावली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पर प्रेम विवाह के 2 साल बाद महिला के परिवार वालों ने उसके पति को मार मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला को पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार फरियादी बृखभान जाटव पुत्र पनुआ जाटव उम्र 50 साल निवासी मछावली ने बताया कि वर्ष 2020 में मेरे लङके धीरू जाटव ने गांव के सुरेश जाटव की लङकी छाया से प्रेम संबंध होने के कारण कोर्ट मैरिज कर ली थी इसके कारण सुरेश जाटव एवं उसके परिवार के लोग धीरू से रंजिश रखने लगे थे.

धीरू शादी करने के बाद में अपनी पत्नी छाया के अहमदाबाद काम करने चला गया था. ये लोग अहमदाबाद में ही तब से रह रहे थे. धीरू और छाया की एक पुत्री है जिसका नाम नायरा है. दीपावली से पहले यह लोग आ गये थे और पारागढ अमोलपठा रिस्तेदारी में रह रहे थे. आज रात्रि को मेरे भतीजे महेन्द्र जाटव ने धीरू को फोन लगा के बताया कि तुम अपने उधारी के 5000 रूपये मुझसे ले जाओ. फसल बेच ली है पैसे रखे हैं. तब धीरू अपने रिस्तेदार बल्ली जाटव निवासी पारागढ अमोलपठा के साथ मोटर साइकिल से मछावली आया था. शाम करीब 7.30 बजे की बात है कि धीरू, रंजीत जाटव एवं बल्ली जाटव, रामहेत परिहार की दुकान की तरफ चले गये थे.

मैं घर पर था तभी बल्ली जाटव दौड़ता हुआ आया और मुझसे बोला कि मामा स्वरूपा जाटव, रूप सिंह जाटव, कदम सिंह जाटव, पवन जाटव, सुरेश जाटव, जीतू जाटव  एवं ओमकार जाटव, धीरू के हाथ बांध कर पकड़ कर कदम सिंह जाटव की टपरिया की तरफ ले गये हैं, तब मैं व हरीशचंद्र कदम की टपरिया की तरफ गये तो वहां कदम सिंह अपनी बंदूक लिये, धीरू को बट से मार रहा था. ओमकार कुल्हाङी लिये , सुरेश , पवन , रूप सिंह, स्वरूपा लाठी डंडो से मारपीट कर रहे थे. ओमकार ने धीरू को जान से मारने की नियत से गर्दन पर कुल्हाङी मारी जिससे गर्दन में घाव होकर धीरू जमीन पर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई.

2 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, घटना करैरा थाना क्षेत्र के मछावली गांव की है. दरअसल, 2020 को धीरू जाटव और छाया जाटव का प्रेम विवाह हुआ था. इसके बाद दोनों अपना गांव छोड़ के अहमदाबाद भाग गए थे. इस शादी से छाया के परिवार वाले काफी नाराज थे. रात को सबने एकराय होकर धीरू को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बागी नेता किसके लिए बनेंगे बोनस ? | NDA | RJD | JDU | NDA | Bihar Chunav 2025
Topics mentioned in this article