नोएडा में भी हिट एंड रन केस : डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटा, मौत

एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. टक्कर जहां हुई, वो एरिया नोएडा का है और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बार्डर है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कार चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटा.

मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ दिल्ली का हिट एंड रन केस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आ गया है. कोतवाली फेस वन के अंतर्गत एक अज्ञात कार चालक ने स्विगी की ओर से फूड की डिलीवरी करने जा रहे डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटा. इसके कारण डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अमित की शिकायत पर थाना फेज-1 में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के अनुसार, एक जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया मैं ओलेक्स गाड़ी चलाने वाला बोल रहा हूं. तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है. किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनि मंदिर सड़क तक ले गया. सूचना मिलने के बाद अमित कुमार शनि मंदिर पहुंचे. यहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. टक्कर जहां हुई, वो एरिया नोएडा का है और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बार्डर है. जिस स्थान पर शव को घसीटने के बाद छोड़ा गया, वह शनि मंदिर के पास है. वहां नोएडा प्राधिकरण की गौशाला और शनि मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी हैं. गौशाला के सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं हैं. शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि दो जनवरी को पुलिस आई थी. सीसीटीवी की फुटेज देखी, लेकिन फॉग बहुत ज्यादा होने पर साफ कुछ नहीं दिखा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को लेकर चली गई थी. पुलिस का कहना है कि कार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा.

स्विगी के प्रवक्ता ने कहा, “2 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना में हमारे डिलीवरी पार्टनर कौशल यादव की मौत से हमें गहरा दुख हुआ है. हम उनके परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस मामले में तेजी लाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ कर रहे हैं, जिसमें बीमा और उनके परिवार को कानूनी सहायता प्रदान करना शामिल है."

यह भी पढ़ें-

'परीक्षा पर चर्चा' का PM मोदी कर रहे हैं इंतजार, 150 से अधिक देशों के छात्रों ने कराया है इसमें पंजीकरण

इस साल दिखेंगे ग्रहण के चार गजब नजारे, पूर्ण सूर्यग्रहण से होगी शुरुआत

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny