भोपाल में हिस्ट्रीशीटर जुबैर मौलाना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजधानी की सड़कों पर जुबैर गैंग के साथ जीप के बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहा है. उसके साथ एक और हिस्ट्रीशीटर सन्नी मलिक भी स्टंट करता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है. ये वीडियो रविवार को ये सामने आया. सन्नी मलिक की जन्मदिन की पार्टी के लिए पूरा गैंग जुटा था.
गांधी नगर इलाके में जश्न मनाने के बाद देर रात घर लौटते समय वीडियो बनाया गया. रिवर्स चल रही कार में सवार जुबैर के गैंग के मेंबर्स से वीडियो शूट कराया गया. इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल किया गया. हालांकि मामले में फिलहाल पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है. किसी ने इसकी शिकायत भी नहीं की है. जुबैर के खिलाफ भोपाल में 65 केस दर्ज हैं. इनमें 44 गंभीर अपराध हैं. वारदात के बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. वह पुलिस पर भी हमला करने से भी नहीं चूकता.
ये भी पढ़ें : यूपी: दहेज के लिए पत्नी और बेटी को लगाई आग, आरोपी पति गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : पंजाब के मुक्तसर में गेहूं चोरी करने के आरोपी को चलते ट्रक के बोनट से बांधा गया