हाईप्रोफाइल बिल्डर जेपी गौड़ की बेटी और दामाद धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

रीता दीक्षित और डॉ विक्रांत दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने बायर्स के साथ 20 करोड़ की धोखाधड़ी की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

हाईप्रोफाइल बिल्डर जेपी गौड़ की बेटी और दामाद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने जेपी गौड़ की बेटी रीता दीक्षित को गिरफ्तार किया है. रीता दीक्षित के पति डॉक्टर विक्रांत दीक्षित को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों दो दिन की पुलिस रिमांड में हैं.

रीता दीक्षित और डॉ विक्रांत दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने बायर्स के साथ 20 करोड़ की धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने नोयडा में जेसी वर्ल्ड मॉल बनाकर उसमें कामर्शियल प्लान के तहत खरीददारों से पैसा लिया और उनके साथ धोखाधड़ी की. 

जेपी गौड़ के आरोपी बेटी और दामाद दोनों जेसी वर्ल्ड हॉस्पिटलिटी  कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थे. करीब 20 से ज्यादा बायर्स की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections
Topics mentioned in this article