गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का कर्मचारियों ने किया यौन उत्पीड़न: पुलिस

एयरहोस्टेस के मुताबिक- 6 अप्रैल को मैं वेंटिलेटर पर थी तो अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मैंने पति को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पति ने पुलिस से संपर्क किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गुरुग्राम से एक डराने वाला मामला सामने आया है. वहां के एक मशहूर प्राइवेट अस्पताल में एक एयर होस्टेस का कर्मचारियों ने उस समय यौन उत्पीड़न किया, जब वह ICU में वेंटिलेटर पर थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दरअसल, 46 साल की महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल, जिस होटल में महिला ठहरी थी, वहां उसके पूल में तैरने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद 5 अप्रैल को महिला को गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उसे रविवार को छुट्टी दे दी गई थी. 

शिकायत में महिला ने कहा कि 6 अप्रैल को मैं वेंटिलेटर पर थी तो अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया. एयरहोस्टेस के मुताबिक- उसने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पति को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पति ने पुलिस से संपर्क किया. 

पुलिस के मुताबिक शिकायत के बाद सोमवार को सदर थाने में अस्पताल के अज्ञात स्टाफ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पीड़िता का बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी. प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

अस्पताल में वेटिंलेटर पर अति गंभीर स्थिति में मरीज को रखा जाता है. ऐसे में जहां मरीज लाचार है,  कोई प्रतिरोध नहीं कर सकता, वहां ऐसी हरकत होना सचमुच सोचने के लिए मजबूर कर रही है कि महिलाएं आखिर कहां सुरक्षित हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let