ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने अवैध तरीके से टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर, भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है.पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर फैक्ट्री से 10 लाख रूपये कीमत लगभग 60,000 किलो नकली नमक, चार बैटरे, एक सिलाई मशीन, एक पैकेट सील करने की मशीन, एक वेट करने वाली मशीन और नकली नमक को सप्लाई करने वाला एक ट्रक बरामद किया है.
पुलिस ने मुकेश कंसल और शाकिर हुसैन को जारचा रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध तरीके से धोखाधडी करते हुये टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने का कार्य कर रहे थे. डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि दादरी पुलिस को शिकायत मिली थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान 24000 नमक पैकेट के रैपर बरामद किए गए हैं.
फैक्ट्री में नमक बनाने का सामान भी मिला है. पकड़े गये आरोपियोंओ को धोखाधडी और 63/65 कापीराईट एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि पकड़े गए नमक की कीमत दस लाख से ज्यादा है और जानकारी की जा रही है कि कब से यह लोग अवैध कारोबार के धंधे में लगे हुए थे और कहां का है लोग इस नकली नमक को सप्लाई किया करते थे.
ये भी पढ़ें-
- 'युवाओं के सपने कुचल देता है परिवारवाद', तेलंगाना में PM नरेंद्र मोदी ने KCR पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा
- WATCH: दिल्ली के नए LG के शपथग्रहण समारोह से नाराज़ होकर बीच में लौटे हर्षवर्धन, कहा - "सांसदों के लिए भी..."
- जयंत चौधरी ही होंगे समाजवादी पार्टी के तीसरे राज्यसभा प्रत्याशी
Video : 5 की बात : मोदी सरकार के 8 साल पूरे, 2024 की तैयारी में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी