झारखंड : बोकारो में युवती का कटा हुआ सिर बरामद, धड़ तलाश करने में जुटी पुलिस

पुलिस युवती का धड़ बरामद करने के लिए जंगलों में खोजबीन कर रही, युवती की आयु करीब 18 साल होने का अनुमान

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बोकारो:

झारखंड में बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बड़याडीह गांव के पास बुधवार को थैले में युवती का कटा सिर बरामद हुआ है. सिर लगभग 18 वर्षीया युवती का जान पड़ता है. पुलिस युवती का धड़ तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी भी युवती के धड़ का बरामद नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि पुलिस युवती का धड़ बरामद करने के लिए जंगलों में खोजबीन कर रही है.

बोकारो सेक्टर-12 थाना के प्रभारी जयगोविंद गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सातनपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक गर्दन से अलग सिर फेंका हुआ है जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर सिर को अपने कब्जे में किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

पुलिस इसे घरेलू हिंसा एवं किसी के द्वारा हत्या कर फेंके जाने सहित कई बिन्दुओ से देख रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती 18 से 20 वर्ष की प्रतीत होती है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDA Cadet Death News: होस्‍टल के कमरे में NDA कैडेट का शव मिला, सीनियर्स पर उत्पीड़न का आरोप
Topics mentioned in this article