घर से भाग कर शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

बरेली जिले में आरोपी रजनीश ने गोली मारकर 20 साल की युवती की हत्या की, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बरेली:

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में घर से भागकर शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 20 वर्षीय अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक परिवार सहित फरार हो गया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रजनीश ने गोली मारकर युवती की हत्या की है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने घर से भागकर शादी करने से इनकार कर दिया था जिस कारण रजनीश ने उसकी हत्या कर दी. 

एसएसपी ने बताया कि युवती के पिता ने आरोपी रजनीश के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru में एक महिला के साथ Sexual Assault, CCTV में कैद हुआ आरोपी, FIR दर्ज | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article