प्रेमिका ने ब्वायफ्रेंड और नाबालिग भाई के साथ मिलकर की पुराने प्रेमी की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया

बिहार के नवादा में कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की जघन्य हत्या, उसकी प्रेमिका भवानी कुमारी ने अपने नए प्रेमी सुधांशु कुमार और नाबालिग भाई के साथ मिलकर की वारदात

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नवादा में कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की नृशंस हत्या कर दी गई.
नवादा (बिहार):

बिहार में फिल्मी स्टाइल में मर्डर की घटना हुई. यह लव, धोखा और प्रतिशोध में मर्डर का मामला है. यह घटना नवादा जिले में हुई. एक कोचिंग संचालक की निर्ममता से हत्या कर दी गई. कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार और उसकी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. यह हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. 

प्रेमिका ने अपने एक अन्य प्रेमी तथा अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की हत्या कर दी थी और लाश को ठिकाने लगा दिया था. इस हत्याकांड में शामिल मृतक की प्रेमिका, उसके नए ब्वायफ्रेंड और उसके नाबालिग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने इस घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह 8:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरीदी बिगहा में सड़क किनारे एक शव एवं एक बाइक जली अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं साक्ष्य संकलित किए. 

Advertisement

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक ढोढा थाना धमौल क्षेत्र का प्रवीण पासवान पिता चंद्रशेखर पासवान है. उसके परिजनों ने बताया कि वह रोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कंप्यूटर कोचिंग क्लास चलाता था. नौ नवंबर को  शाम 7 बजे के करीब वह अपने घर से नवादा में स्थित अपने किराए के मकान के लिए अपने बाइक से निकला था. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया था.

Advertisement

एसआईटी ने तीनों आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने घटनास्थल एवं शहर के विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस जघन्य कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया. उन्हें गिरफ्तार करके थाने में लाया गया और सघन पूछताछ की गई.

Advertisement

लड़की के नाम से दूसरा प्रेमी करते था पहले प्रेमी से चैटिंग

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि करीब तीन साल पहले कोचिंग क्लास चलाने वाले प्रवीण कुमार से भवानी कुमारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच भवानी देवी अपने भाई के साथ नवादा के न्यू एरिया में स्थित एक किराये के मकान में रहने लगी और उसका प्रेम प्रसंग सुधांशु कुमार के साथ चलने लगा. सुधांशु कुमार को जब लड़की के पहले प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह प्रवीण कुमार से भवानी कुमारी के नंबर से चैट करने लगा और पहले के फोटो, वीडियो मांगने लगा. इसी दौरान सुधांशु ने प्रवीण की हत्या की योजना बना ली. 

Advertisement

प्रवीण को प्रेमिका ने फोन करके बुलाया

घटना के दिन सुधांशु कुमार ने भवानी कुमारी की मदद से प्रवीण को कॉल किया और न्यू एरिया में  स्थित मकान पर बुलाया. इससे पहले उसने पेट्रोल, टेप, बोरा, रस्सी आदि का इंतजाम कर लिया था. प्रवीण के कमरे में आते ही सुधांशु कुमार, भवानी कुमारी और उसके नाबालिग भाई ने मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया और टेप से मुंह बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर उसे उसकी बाइक पर सुधांशु कुमार और लड़की का छोटा भाई खरीदी बीघा ले गए. वहां उन्होंने शव और बाइक को पेट्रोल डालकर जला डाला.

इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के पास प्रवीण का पैन कार्ड, पर्स, सोनपापड़ी एवं कुछ अन्य कागजात जला दिए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने प्रवीण का अधजला मोबाइल, पैन कार्ड और पर्स बरामद किया है.

(नवादा से अशोक प्रियदर्शी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें -

शक होने पर झगड़ा हुआ और फिर प्रेमी ने बिल्डिंग से दे दिया धक्का, प्रेमिका की मौत

दिल्ली: रानी बाग हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में की थी प्रेमिका की हत्या

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति
Topics mentioned in this article