झारखंड: युवक ने पार की हैवानियत की हदें, 9 साल की बेटी को पटककर मारा; पत्नी और बेटे की भी ली जान

पति से जान बचाने के लिए जब पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी, लेकिन युवक ने बच्चों और पत्नी को बीच रास्ते में रोककर उनकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रांची:

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है और हत्यारे को जेल भेज दिया गया है. यह सनसनीखेज वारदात जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव की है.  जहां हत्यारा चारो हेंब्रम (32) अपनी पत्नी, बेटी और बेटे सके साथ बरदौनी गांव में रहता था. पुलिस जांच में सामने आया कि चारो हेंब्रम को अपनी पत्नी के चचेरे भाई के साथ कथित नाजायज संबंधों पर शक था. यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने ऐसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे डाला, जिसके बारे में सुनकर ही लोग सहम जा रहे हैं.

घटना के दिन चारो हेंब्रम ने पहले अपने तीन साथियों के साथ ताड़ी पी. इसके बाद वह रात 9:40 बजे अपने घर लौटा. घर की लाइट बंद देखकर उसने दरवाजा खटखटाया और अंदर गया तो उसने अपनी पत्नी को चचेरे भाई के साथ देख लिया. दोनों के बीच नोकझोंक हुई और चचेरा भाई वहां से चला गया. इसके बाद चारो हेंब्रम ने दरवाजा बंद कर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

मासूम बेटी को पत्थर पर पटका, बेटे को साड़ी से लटकाया

पिटाई से घायल रेणुआ अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से भाग निकली, लेकिन उसके पति चारो हेंब्रम ने उनका पीछा किया. घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पनियाय गांव के एक तालाब के पास उसने तीनों को रोक लिया. सबसे पहले उसने अपनी 9 साल की बेटी को निशाना बनाया. सरिता अपने पिता को देख डर से रोने लगी, लेकिन फिर भी पिता का दिल नहीं पसीजा. उसने सरिता को तालाब के पास एक चट्टान पर पटक दिया. चोटिल होने के बावजूद सरिता फिर से खड़ी हुई और अपनी मां को बचाने के लिए माता-पिता के बीच आ गई. लेकिन चारो हेंब्रम ने बेटी को दोबारा चट्टान पर पटक दिया और तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इसके बाद चारो ने अपनी पत्नी और बेटे की ओर बढ़ा. अपनी बेटी को मरते देख मां बिलखने लगी और उसने अपने बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन चारो हेंब्रम ने उसकी एक न सुनी. उसने साड़ी का पल्लू लेकर 6 साल के बेटे के गले में फंदा बनाया और उसे पेड़ की डाल पर लटका दिया. फिर साड़ी के दूसरे हिस्से से पत्नी का गला घोंटकर उसकी भी हत्या कर दी. दोनों की लाशें पेड़ पर झूलती छोड़ दी गईं, जबकि सरिता की लाश तालाब में पड़ी रही.

Advertisement

पुलिस की जांच और हत्यारे का कबूलनामा

दो दिन पहले पनियाय गांव के तालाब और पेड़ से तीनों की लाशें बरामद हुईं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोकाय नयनपुर थाना को दी, जिसके बाद थानेदार ने एसडीपीओ और एसपी को सूचित किया. एसपी डॉ. बिमल ने एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की. पुलिस ने रांची से फॉरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते को बुलाया. जांच के दौरान मृतका के भाई पूरन टुडू ने चारो हेंब्रम, सुनील हेंब्रम और मंझलू हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया. चारो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चारो ने कबूला है कि कि उसे अपनी पत्नी के चचेरे भाई के साथ संबंधों की जानकारी थी, जिसके चलते उसने इस हत्याकांड की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.

Advertisement

घर में मारपीट के साक्ष्य, अन्य आरोपियों की जांच जारी

एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के घर में मारपीट के साक्ष्य मिले हैं, जो चारो के बयान से मेल खाते हैं. घटनास्थल पर भी फॉरेंसिक जांच से कई सबूत जुटाए गए हैं. इस मामले में दो अन्य लोगों पर लगे आरोपों की जांच अभी जारी है. चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना ने बरदौनी और पनियाय गांव में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग चारो की इस क्रूरता से हैरान हैं और मृतकों के लिए शोक जता रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News