गाजियाबाद: महिला ने रिश्तेदार पर नौकरी के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, केस दर्ज

आरोप है कि महिला को उसके करीबी रिश्तेदार ने होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद:

गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक महिला के करीबी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कहा कि महिला को युवक ने कई बार होटल में मिलने के लिए बुलाया था.

सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि बलात्कार के आरोपी की पहचान आशीष (30) के रूप में हुई है, जो राज्य के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है, जबकि पीड़िता (20) हरदोई जिले की रहने वाली है.

उन्होंने बताया कि आरोप है कि महिला को होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली. पाटिल ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

पुलिस के मुताबिक महिला को अपने जाल में फंसाने के लिए आशीष ने उसे आश्वासन दिया कि वह नौकरी लगने के बाद उससे शादी कर लेगा. इसके बाद उसने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया और काफी समय बीत जाने के बाद भी जब आशीष के आश्वासन के मुताबिक उसे कोई नौकरी नहीं मिली तो उसने आपबीती अपने माता-पिता को बताई.

इसके बाद उन्होंने मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके
Topics mentioned in this article