होटल मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है. मनीषा विदेश में बैठे अपने भाई सौरभ गाडौली के साथ मिलकर गैंग चला रही थी. वह वर्चस्व स्थापित करने के लिए रंगदारी मांगने के साथ ही होटल पर फायरिंग भी करवा रही थी. मनीषा पर 6 मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर है.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, पिछले 2 महीने से शिकायत आ रही थी कि होटल मालिकों से रंगदारी मांगी जा रही है। इस मामले में राजस्थान पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर इस मामले में कार्रवाई की जिसके बाद सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने देवीलाल कॉलोनी से मनीषा को काबू कर उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
पकड़ी गई दिल्ली बर्गर किंग वाली 'मिस्ट्री गर्ल', जानिए कौन है यह 'लेडी डॉन'
फिलहाल पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की माने तो रिमांड के दौरान जिन लोगों की भी संलिप्तता इसमें सामने आएगी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अन्नू धनखड़ नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
2021 में गिरफ्तार हुआ था कौशल
कौशल चौधरी गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. कौशल चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है. गैंगस्टर देवेंद्र बंबीहा की हत्या के बाद चौधरी ही बंबीहा गैंग संभालता है.पहले वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे धर दबोचा. तब से वह जेल में बंद है.
लॉरेंस बिश्नोई से क्या दुश्मनी?
कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिद्दूखेड़ा को मारने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे. इसी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी थी कि अब वो लॉरेंस बिश्नोई की भी हत्या करेगा. इससे पहले भी कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी बिजनेसमैन के घर इंग्लैंड में फायरिंग करवाई थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी. कौशल चौधरी के पास भी लॉरेंस बिश्नोई की तरह बड़ी तादात में शूटर्स हैं, नेटवर्क है और पैसा भी है.