गैंगस्टर दीपक कराला ने तिहाड़ जेल के अदंर से ही रच दी दीपक को मेक्सिको भेजने की साजिश

गोगी के 2 और गुर्गे योगेश टुंडा और रोहित मुई भी जेल में थे. इसलिए गोगी गैंग को खड़ा करने और उसे बचाने के लिए जेल से बाहर गोगी गैंग के एक मात्र बड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को विदेश भगाने की प्लानिंग की गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए 80 लाख रुपए दिनेश कराला ने ही खर्च किए.
नई दिल्ली:

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को हाल ही में मैक्सिको से गिरफ्तार कर भारत लाया गया. गैंगस्टर दीपक की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल गैंगस्टर दिनेश कराला ने दीपक बॉक्सर को विदेश भगाया था. दीपक को भगाने की सारी की सारी प्लानिंग गैंगस्टर दिनेश कराला की थी. दिनेश कराला हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया की हत्या का आरोपी है. जो साल 2017 से तिहाड की मंडोली जेल नंबर 15 में बंद है. 2021 में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दिनेश कराला उसके गैंग की कमान संभालना चाहता था. लेकिन जेल में रहने के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.

गोगी के 2 और गुर्गे योगेश टुंडा और रोहित मुई भी जेल में थे. इसलिए गोगी गैंग को खड़ा करने और उसे बचाने के लिए जेल से बाहर गोगी गैंग के एक मात्र बड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को विदेश भगाने की प्लानिंग की गई. जिससे पुलिस उसे कभी न पकड़ पाए और वो विदेश में बैठकर गैंग को चलाता रहे. तिहाड़ जेल में दिनेश कराला की मुलाकात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से हुई और फिर जेल से लॉरेश और दिनेश ने अपने अपने गैंग को और मजबूत करना शुरू कर दिया. दिनेश के कहने पर लारेंस विश्नोई ने गोल्डी बराड़ की मदद से उसे अमेरिका पहुंचाने का वादा किया. फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए 80 लाख रुपए दिनेश कराला ने ही खर्च किए.

गोल्डी बराड़ ने एक पाकिस्तानी नागरिक अली को बॉक्सर की मदद करने के लिए रास्ते में भेजा था. दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी ही दिनेश कराला से पूछताछ करेगी. हाल में हुए बुराड़ी अमित हत्याकांड मामले में भी दिनेश से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी क्योंकि उस हत्याकांड को भी बाक्सर ने अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर गोगी को छुपाने लॉजिस्टिक मुहैया कराने में जेल में बन्द दिनेश कराला का ही हाथ था. दिनेश कराला का ख़ौफ़ इतना था की गैंगस्टर गोगी भी उसके पैर छूता था. बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनाने बनवाने महफूज को लेकर स्पेशल सेल की रेडस जारी है. महफूज मुरादाबाद का रहने वाला है. बॉक्सर के फर्जी पासपोर्ट का वेरीफिकेशन करने वाला यूपी के मुरादाबाद पुलिस का कांस्टेबल भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : MP में पुलिसकर्मियों से मारपीट कर 3 आरोपियों को पुलिस स्टेशन से छुड़ाया

ये भी पढ़ें : दिल्ली : हत्या के 2 मामलों में शामिल इनामी अपराधी को क्राइम ब्रान्च ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article