चेन्नई में प्रार्थनाओं का जवाब नहीं मिलने से निराश शख्स ने मंदिर पर बम फेंका: पुलिस

पुलिस के अनुसार, कोठावल चावड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के निवासी कृष्णन ने कहा कि उसने यह अपराध किया क्योंकि वह इस बात से "निराश" था कि देवता ने "उसकी प्रार्थनाओं का उत्तर नहीं दिया."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
चेन्नई:

चेन्नई में शुक्रवार को के एक मंदिर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले 39 वर्षीय 'भक्त' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और कोई नुकसान भी नहीं हुआ.

पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान बाद में जे मुरली कृष्णन के रूप में हुई. जब उसने पेट्रोल बम फेंका तब वह "अत्यधिक नशे में" था. उन्होंने बताया कि उसे तुरंत पकड़कर हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस के अनुसार, कोठावल चावड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के निवासी कृष्णन  ने कहा कि उसने यह अपराध किया क्योंकि वह इस बात से "निराश" था कि देवता ने "उसकी प्रार्थनाओं का उत्तर नहीं दिया."

पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?