गुजरात : 16 वर्षीय किशोर ने 10 साल की बच्ची से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर अपहरण कर किया बलात्कार

पुलिस के अनुसार बच्ची मंगलवार को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अगले ही दिन बच्ची और आरोपी लड़के को ढूंढ निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गुजरात के अरावली जिले के धनसुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां इंस्टाग्राम के जरिए एक 16 वर्षीय लड़के से दोस्ती के बाद 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची का अपहरण और बलात्कार किया गया.

पुलिस के अनुसार बच्ची मंगलवार को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अगले ही दिन बच्ची और आरोपी लड़के को ढूंढ निकाला. जाँच में पता चला कि बच्ची अपनी मां के स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती थी, जहां उसकी मुलाक़ात 16 साल के लड़के से हुई थी. दोनों इंस्टाग्राम पर बातें करते थे और फोन पर भी संपर्क में थे. लड़के ने बच्ची का अपहरण किया, उसे अपने घर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया.

यह भी पता चला है कि पीड़िता और उसकी नाबालिग बहन अपने माता-पिता के फोन पर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती थीं और उनके कुल सात अकाउंट थे, जिनमें से दो सक्रिय थे. पुलिस ने आरोपी लड़के को मेहसाणा के एक बाल सुधार गृह में भेज दिया है और बताया है कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. 

महेंद्र प्रसाद के इनपुट्स के साथ

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम की खदान में फंसी हैं ये 9 जिंदगियां