फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग से लूटे 1.5 लाख के गहने, सज्जाद ईरानी गिरफ्तार, 100 ज्‍यादा केस हैं दर्ज

68 साल के पवन कुमार केजरीवाल रोजमर्रा का सामान लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान सज्जाद ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रोक लिया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवी मुंबई पुलिस ने सज्जाद के साथ उसकी पत्नी फिजा ईरानी को भी गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नवी मुंबई पुलिस ने सज्जाद ईरानी को 1.5 लाख रुपए के गहने ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और बुजुर्ग पवन कुमार केजरीवाल से सोने के गहने लेकर फरार हो गया.
  • क्राइम ब्रांच ने पुणे में छापा मारकर सज्जाद की पत्नी फिजा ईरानी को चोरी के गहने बेचते गिरफ्तार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

नवी मुंबई पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस की वर्दी को ही ठगी का हथियार बना लिया. क्राइम ब्रांच ने सज्जाद गरीबशहा ईरानी नाम के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर मोकाका सहित 100 से ज्‍यादा केस पहले से ही दर्ज हैं. आरोपी ने एक बुजुर्ग शख्‍स के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया और 1.5 लाख रुपए के गहने पार कर लिए. 

यह वारदात खारघर इलाके की है. 68 साल के पवन कुमार केजरीवाल रोजमर्रा का सामान लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान सज्जाद ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रोक लिया. उसके हाथ में नकली पुलिस आईडी थी और चाल-ढाल पूरी तरह पुलिस अधिकारियों जैसा था. उसने केजरीवाल से कहा कि “एक आरोपी से गांजा मिला है, जांच चल रही है.” 

1.5 लाख रुपए के गहनों के साथ रफूचक्‍कर

इसी दौरान सज्‍जाद ने केजरीवाल से सोने की चेन और अंगूठी को बैग में रखने के लिए कहा. हालांकि जैसे ही मौका मिला, आरोपी सज्‍जाद 1.5 लाख रुपए के गहनों के साथ रफूचक्कर हो गया. 

खारघर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डेटा की मदद से पुलिस को उसकी टीवीएस अपाचे बाइक (MH 15 BA 1617) का सुराग मिला है. 

गहने बेचने जा  रही सज्‍जाद की पत्‍नी भी गिरफ्तार 

इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 12 अक्टूबर को पुणे में छापा मारा और वहां से सज्जाद की पत्नी फिजा ईरानी को भी गिरफ्तार किया, जो चोरी के गहने बेचने के लिए जा रही थी.  

पुलिस ने सज्‍जाद और उसकी पत्‍नी के पास से 1.18 किलो सोना, नकली पुलिस आईडी, आधार-पैन कार्ड और बाइक बरामद की है. बरामद माल की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है. 

Advertisement

पूछताछ में सज्जाद ईरानी ने नवी मुंबई इलाके में ठगी की 15 वारदातें कबूल की हैं. अब पुलिस उसकी गैंग के बाकी सदस्यों और दूसरे जिलों में हुई ठगी की घटनाओं की भी जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar में युवाओं को नौकरी से लेकर और उम्मीदें नई सरकार से? Tejashwi | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article