नागपुर : न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का वादा करके शख्स के साथ 3.46 लाख रुपये की ठगी

नागपुर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बेलतरोड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गौतम रॉय ने नौकरी की जानकारी वाले एक पोर्टल पर अपना विवरण डाला था जिसके बाद रामसे बेन नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी का संदेह होने पर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया. (सांकेतिक तस्वीर)
नागपुर:

न्यूजीलैंड की एक निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा करके तीन लोगों ने 27 साल के एक युवक के साथ कथित रूप से 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. नागपुर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बेलतरोड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गौतम रॉय ने नौकरी की जानकारी वाले एक पोर्टल पर अपना विवरण डाला था जिसके बाद रामसे बेन नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया.

उन्होंने कहा, ‘‘बेन ने वीजा और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर रॉय को दो लोगों से मिलवाया जिनकी पहचान वाजिहा जानकी ब्राइड और एलिजाबेथ हल्लाम के तौर पर हुई है. उन्होंने रॉय से प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर एक बैंक खाते में 3.46 लाख रुपये डलवाये. रॉय को जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने 28 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क किया.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी भाषा विवाद पर क्या बोले Ram Kadam? | Language Controversy | NDTV India