मुंबई : युवती से गैंगरेप के मामले में चार दिव्‍यांग गिरफ्तार

पीड़िता के गर्भवती होने पर उसने पूरी घटना की जानकारी परिजन को दी और पुलिस से संपर्क किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई में 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में चार दिव्यांग लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक आरोपी नेत्रहीन भी है जो कि फरार है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उपनगर कुर्ला के नेहरूनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति, पीड़िता का रिश्तेदार है. उन्होंने बताया कि अप्रैल के दौरान पीड़िता का रिश्तेदार उसे शिवाजी नगर इलाके में अपने घर ले गया, जहां युवती को शराब पिलाई.बाद में पीड़िता के रिश्तेदार समेत पांच लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के गर्भवती होने पर उसने पूरी घटना की जानकारी परिजन को दी और पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है जोकि नेत्रहीन है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: श्रीनगर के आसमान में एक साथ आए कई ड्रोन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article