झारखंड पुलिस ने मधुसूदन रॉय हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि मुख्य अपराधी अब भी फरार है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आठ एकड़ के एक भूखंड को लेकर विवाद में रांची के नामकुम इलाके में पिछले साल 15 दिसंबर को मधुसूदन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान मनवेल खाल्को, अशोक सिंह, राजकिशोर राय और दीपक कुमार रॉय के रूप में हुई है, लेकिन उमेश राय अब भी फरार है.
बयान में कहा गया है, ‘‘गिरफ्तार अपराधियों के इकबालिया बयानों से यह पता चला कि दीपक कुमार राय, राजकिशोर राय और अन्य ने मधुसूदन की रेकी की तथा अशोक सिंह को सूचित किया, जिसने उमेश राय को वह जानकारी दी.''
बयान के मुताबिक उमेश उससे पहले मधुसूदन को मारने की दो बार कोशिश कर चुका था. मधुसूदन ने 2008 में उस पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली मधुसूदन की पत्नी को लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बयान के अनुसार 2016 में भी मधुसूदन की हत्या की कोशिश की गई थी.