तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी महिला से छेड़खानी, कानपुर में GRP ने आरोपी RPF सिपाही को किया गिरफ्तार

विदेशी महिला दिल्ली से पटना अपने दोस्त के साथ तेजस एक्सप्रेस से जा रही थी. कानपुर में महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला से झेड़खानी का मामला सामने आया है. ट्रेन के कोच नंबर H1 में सफर कर रही विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने उसके साथ झेड़खानी की है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने आरोपी आरपीएफ के सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी महिला दिल्ली से पटना अपने दोस्त के साथ जा रही थी. गिरफ्तार सिपाही को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी RPF सिपाही के खिलाफ कानपुर में ही मामला दर्ज किया गया था. 

गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के दावों के बाद भी कई घटनाएं देखने को मिलती रही है. पिछले साल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने पर 25 वर्षीय एक महिला को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Odisha Student Harassment Case: आपके बच्चों के लिए कैंपस सच में असुरक्षित है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article