बिहार में बेखौफ अपराधियों ने की एक और हत्या, लोगों में दहशत

बिहार में आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी की हत्या हो रही है. लगातार इन अपराध की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सारण जिले के हंसराजपुर गांव में फायरिंग कर 26 वर्षीय युवक रोशन कुमार की हत्या कर दी गई है.
  • मृतक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर सुब्रत कुमार ने उसे मृत घोषित किया.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है, परिवार वाले बयान देने से बच रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के सारण जिले से फिर एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां फिर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी है. घटना सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत हंसराजपुर गांव की बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी सोनल सिंह के 26 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है. परिवार वाले गंभीर स्थिति में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

एक और हत्या से लोगों में खौफ

चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. परिवार वाले कुछ कहने से परहेज़ कर रहे हैं.
इस घटना के बाद फिर लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि जिले में आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी की हत्या भी हो रही है और जिले में लगातार हो रही हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं से जहां हम लोगों में डर का माहौल है. वहीं आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर

बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ती आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है,. उसको लेकर नीतीश कुमार सरकार विपक्ष के निशाने पर है. राजद और कांग्रेस, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह चरमराई हुई बताकर सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं. हाल की घटनाओं, जैसे सारण जिले के हंसराजपुर में युवक की हत्या और पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, ने नीतीश सरकार के सुशासन के दावों पर फिर से सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष का आरोप है कि अपराधियों के हौसले नीतीश सरकार में बुलंद हैं और पुलिस-प्रशासन निष्क्रिय है, जिससे आम जनता में डर और आक्रोश बढ़ रहा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: Bombay High Court ने 12 दोषियों को क्यों बरी किया? क्या मिला इंसाफ
Topics mentioned in this article