लड़कियों को छेड़ने और फोन पर अश्लील वीडियो देखने वाले बेटे की पिता ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के सोलापुर में विजय बट्टू नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसने अपने 14 साल के बेटे विशाल की जहर देकर हत्या की

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सोलापुर में पुलिस ने बेटे का हत्या के आरोप में विजय बट्टू नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई:

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक व्यक्ति ने अपने किशोर बेटे के फोन पर अश्लील वीडियो देखने और स्कूल में लड़कियों को छेड़ने से परेशान होकर उसकी जहर पिलाकर हत्या कर दी. विजय बट्टू नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि हत्या की वारदात पिछले महीने हुई थी. 

पुलिस को 13 जनवरी को एक किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी. जल्द ही उसे एक लड़के का शव मिलने की सूचना मिली. परिवार ने शव की पहचान अपने लापता बेटे विशाल के रूप में की. बाद में पोस्ट मार्टम से पता चला कि उसे जहर दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक बेटे की गंदी हरकतों से परेशान होकर पिता ने की ही उसकी हत्या की थी. विशाल को उसके पिता विजय बट्टू ने थम्सअप में जहर मिलाकर दे दिया था और उसकी हत्या के बाद उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस की पूछताछ में वह झूठ छुपा नहीं पाया और हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस के अपने ही बेटे के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

यह दिल दहला देने वाली वारदात महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हुई. जोधभाई पेठ पुलिस थाना के इंचार्ज अनिल जगताप के मुताबिक  13 जनवरी की रात में पुलिस को 14 साल के विशाल के लापता होने की शिकायत मिली थी. हालांकि तब तक पुलिस को एक लड़के का शव मिलने की खबर मिल चुकी थी. 

विशाल के परिवार ने शव की पहचान की. पोस्टमार्टम में जहर देने से मौत होने की बात सामने आई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो विशाल के परिवार और उसके पिता के जवाबों में विसंगति मिली. शक होने पर जब पुलिस ने विजय बट्टू को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने जो कुछ बताया वह हैरान करने वाला है.

विजय बट्टू के मुताबिक उसका बेटा विशाल स्कूल में पढ़ाई नहीं करता था. वह लड़कियों को छेड़ता था और मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखता था. वह मना करने पर भी नहीं मानता था. स्कूल से उसकी बहुत शिकायतें आ रही थीं. आखिर परेशान होकर पिता अपने बेटे को 13 जनवरी की सुबह अपनी दोपहिया गाड़ी से तुलजापुर रोड पर ले गया. उसने वहां उसे थम्सअप में  सोडियम नाइट्रेट और जहरीला पाउडर मिलाकर पिला दिया. कुछ ही देर में विशाल बेहोश हो गया. इसके बाद विजय उसे वहीं छोड़कर घर लौट गया.

Advertisement

बाद में शाम को विजय ने खुद बेटे की तलाश का नाटक किया और पत्नी के साथ उसके लापता होने की शिकायत करने के लिए गया. हालांकि वह पुलिस के सामने राज नहीं छुपा सका और अब सलाखों के पीछे है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article