पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर निकाली महिला की किडनी, 7 पर केस दर्ज

पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है और इसमें शामिल आरोपियों की धरपकड़ करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
थाना सेक्टर 17 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
फरीदाबाद:

महिला की किडनी लेने के मामले में सेक्टर 17 थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार महिला के पति की सरकारी नौकरी लगवाने का उसे लालच दिया गया था. महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने एसीपी ओल्ड को जाचं और कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के बयान के आधार पर थाना सेक्टर 17 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: पत्नी से झगड़े के बाद 2 साल के बेटे को बालकनी से फेंका, आरोपी गिरफ्तार

किडनी मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमे क्यूआरजी हॉस्पिटल के नेफ्रो डिपार्टमेंट के हेड और कोऑर्डिनेटर का नाम भी शामिल है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट तथा धोखाधड़ी, षड्यंत्र, फर्जी कागजात तैयार करवाने, जान से मारने की धमकी इत्यादि धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है और इसमें शामिल आरोपियों की धरपकड़ करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: RSS का बड़ा प्लान! Muslim Areas में Secret Strategy, 16000 स्वयंसेवक मैदान में
Topics mentioned in this article