फरीदाबाद (हरियाणा):
फरीदाबाद में पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने पर डांट लगाने से नाराज 14 वर्षीय लड़के ने अपने पिता को कथित रूप से जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है. उनके अनुसार, घटना पल्ला थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई.
अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया.
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Controversy: CM Nitish पर बरस पड़ीं इल्तिजा मुफ्ती, FIR की मांग | Nitish Hijab Video














