फरीदाबाद : जमीन विवाद के चलते चचेरे- ममेरे भाइयों के साथ मिलकर की सगे भाई की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद (Faridabad) में जमीन पर चल (Land Dispute) रहे विवाद को लेकर भाईयों ने अपने ही भाई की रॉड व लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
फरीदाबाद:

फरीदाबाद (Faridabad) में जमीन पर चल (Land Dispute) रहे विवाद को लेकर भाईयों ने अपने ही भाई की रॉड व लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी . मामले में 30 वर्षीय नरेश नाम के व्यक्ति कि हत्या (Murder) करने के बाद आरेपी फरार हो गये. बताया जा रहा है कि ये घटना पांच दिन पहले की है.  हत्या के आरोप में नरेश के सगे भाई के साथ चचेरे व ममेरे भाई भी शामिल थे.  इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने 4 आरोपियों को पहले ही रिमांड पर ले रखा है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने नरेश की हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील, अनिल तथा आकाश का नाम शामिल है.  तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच द्वारा इस वारदात में शामिल 4 आरोपियों पूरण उर्फ वरुण, नीतीश, विक्रम तथा सुभाष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी सुनील आरोपी पूरण का सगा तथा अन्य दोनों आरोपी पूरण के चचेरे व ममेरे भाई हैं. 

गौरतलब है, पांच दिन पहले 13 अगस्त की रात आरोपियों ने मिलकर अपने चचेरे भाई 30 वर्षीय नरेश की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खेड़ी पुल में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई. क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पूरण का मृतक नरेश के साथ सेक्टर 29 के एक प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते आरोपी पूरण ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेश की हत्या कर दी थी. आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल, 1 लोहे की रॉड तथा 2 डंडे पहले ही बरामद किए जा चुके हैं.

इसके पश्चात मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार चल रहे तीनों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Asia Cup Controversy को लेकर ICC का एक्शन, सुनाई सजा | Breaking News