रेव पार्टी करके हंगामा कर रहीं चार महिलाओं समेत आठ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया, ग्रेटर नोएडा की ओमीक्रोन-1 सोसायटी के एक फ्लैट में चल रही थी रेव पार्टी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ग्रेटर नोएडा में रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने छापा मारकर नशीले पदार्थ बरामद किए.
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी में विदेशी नागरिकों ने रेव पार्टी की. इस दौरान हंगामा कर रहे अफ्रीकी मूल की चार महिलाओं समेत आठ विदेशी नागरिकों और एक भारतीय नागरिक को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से 28 बोतल व्हिस्की, 171 टिन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा और 710 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया.  

विदेशी नागरिकों द्वारा रेव पार्टी का आयोजन करने और हंगामा करने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना दादरी पुलिस ने गांव मथुरापुर में स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट बी-40 पर छापा मारा. वहां पर चार नाईजीरियन पुरुष व चार नाईजीरियन महिलाएं और एक भारतीय पुरुष मिला. उनके पास नशीले पदार्थ मिले. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली दादरी को सूचना मिली थी कि सोसायटी के फ्लैट बी-40 में कुछ लोग पोस्टर लगाकर एक रिहायशी मकान में रेव पार्टी कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. 

विशाल पांडे ने बताया कि इस सूचना पर एसीपी थर्ड दादरी और दादरी के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर अफ्रीकी मूल की चार महिलाओं समेत आठ विदेशी नागरिक और एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया. जब कमरों की तलाशी ली गई तो वहां पर गैर प्रांतीय 28 बोतल व्हिस्की, 171 टीन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा, 710 ग्राम नशीला पाउडर बरामद बरामद हुआ. 

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उन लोगों ने अवैध रूप से इस पार्टी का आयोजन करने की बात स्वीकार की और बरामद सामग्री का सेवन करना स्वीकार किया. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी के जवाब में गीता पाठ ! | Humayun Kabir | Mamata Banerjee | Top News
Topics mentioned in this article