ईडी का सहारा पर एक्शन, समूह की 1538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश

सहारा समूह की यह बेनामी जमीनें देशभर के 16 शहरों में फैली हैं. जिनमें आनंद, भुवनेश्वर, सिंधुदुर्ग, जयपुर, जम्मू, मैसूर, लखनऊ, बेंगलुरु, बीकानेर और सोलापुर जैसे शहर शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईडी का दफ्तर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड की लगभग 1023 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. इन जमीनों की कीमत साल 2016 के सर्किल रेट के अनुसार करीब 1538 करोड़ रुपये आंकी गई है. ईडी की जांच में सामने आया है कि यह जमीनें सहारा समूह की कई कंपनियों से फंड डायवर्ट कर बेनामी नामों पर खरीदी गई थीं. यह ज़मीनें देशभर के 16 शहरों में फैली हुई हैं, जिनमें आनंद, भुवनेश्वर, सिंधुदुर्ग, जयपुर, जम्मू, मैसूर, लखनऊ, बेंगलुरु, बीकानेर और सोलापुर जैसे शहर शामिल हैं. सबसे ज्यादा जमीनें बीकानेर में 168.5 एकड़ और सोलापुर में 125.5 एकड़ पाई गई. इसके अलावा लखनऊ में 107.6 एकड़, जम्मू में 115.1 एकड़, और मैसूर में 73.8 एकड़ ज़मीन जब्त की गई है.

करीब 500 से ज्यादा एफआईआर दर्ज

यह कार्रवाई तीन राज्यों ओडिशा, बिहार और राजस्थान में हुई,ये कार्रवाई IPC की धारा 420 और 120बी के तहत एफआईआर के आधार पर की गई है. इसके अलावा सहारा समूह की कंपनियों के खिलाफ कुल 500 से ज़्यादा एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से 300 से ज़्यादा PMLA यानी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं.

पोंजी स्कीम चला रहा था समूह

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि सहारा समूह की कई कंपनियों  जैसे ‘हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड', ‘सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी', ‘सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी', ‘सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड' और अन्य  के जरिए एक पोंज़ी स्कीम चलाई जा रही थी. 

इन स्कीमों में निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर निवेश करवाया गया, एजेंट्स को मोटा कमीशन दिया गया और फिर निवेशकों को उनके मेच्योरिटी अमाउंट वापस नहीं दिए गए. ज़बरदस्ती उन्हें दोबारा निवेश करने के लिए मजबूर किया गया और खातों की किताबों में हेरफेर कर नए निवेश के रूप में दिखाया गया.

नकदी भी बरामद

ईडी की छापेमारी में 2.98 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है. इससे पहले भी इस मामले में ऐम्बी वैली की 707 एकड़ ज़मीन को, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 1460 करोड़ रुपये है, अटैच किया जा चुका है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: PM Netanyahu की जंग से इजरायली सेना परेशान? Army Chief हमास से ये डील चाह रहे!
Topics mentioned in this article