नए साल पर रेव पार्टी के लिए लाई गई 28 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से लाई जा रही 'मलाना क्रीम' कही जाने वाली पार्टी ड्रग्स पकड़ी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली पुलिस ने हिमाचल के कुल्लू से ड्रग्स लाने वाले राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने 'मलाना क्रीम' कही जाने वाली पार्टी ड्रग्स बरामद की है. इसकी दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में खपत होनी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से लाई जा रही 28 करोड़ की कीमत वाली 30 किलो ए ग्रेड की हशीश नाम की ड्रग्स बरामद की है. पंजाब के रहने वाले राजेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस को पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह इससे पहले भी 45 किलो मलाना क्रीम नाम से मशहूर इस पार्टी ड्रग्स को दिल्ली एनसीआर और यूपी में सप्लाई कर चुका है.

दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एनडीआर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमाचल के कुल्लू से ड्रग्स की एक बड़ी खेप को दिल्ली लाया जा रहा है. इसके बाद डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उसको ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा. पुलिस ने पंजाब नंबर के एक पिकअप को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें एक बैग में रखी 10 किलो ए ग्रेड की हशीश मिली. 

Advertisement

इस हशीश को नशे की दुनिया में मलाना क्रीम भी कहा जाता है. इसके अलावा 20 किलो मलाना क्रीम स्टेपनी में बनाई गई एक ख़ास जगह पर छुपाई गई थी. पुलिस ने ड्रग्स लाने वाले आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह अभी तक 45 किलो पार्टी ड्रग्स दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई कर चुका है. 

Advertisement

उसने पुलिस को बताया कि नए साल की पार्टी की वजह से उसके पास ड्रग्स की डिमांड काफी ज्यादा थी क्योंकि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और यूपी में इस दौरान काफी रेव पार्टी होती हैं. इसकी वजह से वह ज्यादा मुनाफे के चक्कर में इस बार 28 करोड़ की ड्रग्स कुल्लू से लेकर आ रहा था. वह जिस मलाना क्रीम नाम की उम्दा किस्म की हशीश की सप्लाई कर रहा था उसकी डिमांड पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है. 

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मलाना क्रीम नाम की ड्रग्स को कुल्लू के सप्लायर यूपी और हरियाणा के ड्रैग रिसीवर तक किसी ना किसी तरह से पहुंचाते हैं. स्पेशल सेल अब उन लोगों की पहचान करने में जुटी है जो इससे दिल्ली और यूपी में ड्रग्स की इस खेप को खरीदना चाहते थे. पुलिस ने राजेश के पास से 30 किलो पार्टी ड्रग्स के साथ पंजाब रजिस्ट्रेशन की पिकअप गाड़ी भी जब्त कर ली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना से थर्राया पाकिस्तान, आया PAK रक्षामंत्री का बड़ा बयान | Top News
Topics mentioned in this article