बेंगलुरु में ड्रग्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 3 करोड़ के गांजे के साथ केरल का वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार

ड्रग्स रैकेट के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने एक इनोवा कार से 318 किलो ड्रग्स भी जब्त किए है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के गोविंदपुरा इलाके में पुलिस ने केरल के रहने वाले एक वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपनी इनोवा गाड़ी में आंध्र प्रदेश से ड्रग्स ला रहा था. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कार ड्राइवर और उसकी पत्नी भी शामिल है. पुलिस ने इनोवा गाड़ी में 318 किलो ड्रग्स भी जब्त किए है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है.

मुख्य आरोपी केरला का रहने वाला है और केरल पुलिस के रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश और अन्य कई मामले दर्ज हैं. आरोपी 5-6 महीने पहले बेंगलुरु आया था, जहां उसके एक कार चालक को लालच देकर इस काम के लिए मनाया, कार चालक उसकी पत्नी इस आरोपी के साथ आंध्र प्रदेश गए और वहां से गांजा बेंगलुरु में बेचने के लिए लेकर आये और पकड़े गए.

वहीं, देशभर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की तलाशी में 518 किलो कोकीन जब्त की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल