पुणे में 51 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

जांच के दौरान डीआरआई ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डीआरआई ने प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ बरामद किया.
मुंबई :

मुंबई राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने यहां 50.65 करोड़ रुपये मूल्य का 101.31 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेथाक्वालोन' बरामद किया और इसकी तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीआरआई की क्षेत्रीय इकाई ने 22 अगस्त को पुणे में तेलंगाना नंबर प्लेट वाली एक कार को रोका, जिसमें उसे प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ बरामद किया गया. इस मामले की अब डीआरआई विस्‍तृत जांच में जुटी है. 

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह ‘मेथाक्वालोन' था, लेकिन उसका फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है. 

चार राज्‍यों से 5 गिरफ्तार 
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान डीआरआई ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

हो सकते हैं विदेशी कनेक्‍शन 
आरोपी मन: प्रभावी पदार्थों की अवैध बिक्री, खरीद, परिवहन और निर्यात में लगे हुए थे. अधिकारी ने कहा, यह कार्टेल विभिन्न राज्यों में फैला हो सकता है और इसके विदेशी कनेक्शन भी हो सकते हैं. इस मामले में विस्‍तृत जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 100 करोड़ रुपये के तस्करी रैकेट का खुलासा, DRI ने 3 मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
* पवन मुंजाल के निजी खर्च के लिए 54 करोड़ रुपये का अवैध रूप से निर्यात किया गया : ED
* 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ गोवा में महिला गिरफ्तार, DRI ने मास्टरमाइंड को भी दबोचा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma