तूतीकोरिन बंदरगाह पर पकड़ी गई कोकीन.
नई दिल्ली:
डीआरआई (DRI) ने तूतीकोरिन के बंदरगाह से विदेश से तस्करी कर लाई गई 303 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है. बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ है. यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी.
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक एक खुफिया सूचना के आधार पर जब डीआरआई के अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच की तो लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर सफेद रंग के पाउडर से बनीं 302 ईंटें मिलीं. इनका कुल वजन 303 किलो था. जांच में पता चला कि यह कोकीन है.
डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी. अब पता लगाया जा रहा है कि ये कोकीन पनामा से किसने भेजी और भारत में यह किसने मंगाई थी.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: किसे जीत का ताज पहनाएगी Sindhudurg की जनता? | NDTV Election Carnival