डीआरआई ने पकड़ी 2000 करोड़ रुपये की 303 किलोग्राम कोकीन

तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच करने पर लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर कोकीन की 302 ईंटें मिलीं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तूतीकोरिन बंदरगाह पर पकड़ी गई कोकीन.
नई दिल्ली:

डीआरआई (DRI) ने तूतीकोरिन के बंदरगाह से विदेश से तस्करी कर लाई गई 303 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है. बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ है. यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक एक खुफिया सूचना के आधार पर जब डीआरआई के अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच की तो लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर सफेद रंग के पाउडर से बनीं 302 ईंटें मिलीं. इनका कुल वजन 303 किलो था. जांच में पता चला कि यह कोकीन है. 

डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी. अब पता लगाया जा रहा है कि ये कोकीन पनामा से किसने भेजी और भारत में यह किसने मंगाई थी.

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article