दिल्ली : वज़ीराबाद में चोर को आधा गंजा कर लात-घूंसों से पीटा और नाली साफ कराई, वीडियो वायरल

दिल्ली (Delhi) के वज़ीराबाद (Wazirabad) इलाके में  चोरी (Thief) के आरोप में एक युवक की पिटाई कर सिर गंजा करने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 इस पूरी घटना कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं .
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के वज़ीराबाद (Wazirabad) इलाके में  चोरी (Thief) के आरोप में एक युवक की पिटाई कर सिर गंजा करने का मामला सामने आया है. जानकारी के आनुसार इलाके के लोगो ने चोरी के आरोप में एक शख्स को पकड़ लिया और फिर खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. इस पूरी घटना कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं . विडियो मे साफ नजर आ रहा है कैसे भीड़ मे मौजूद एक शख्स ने चोर की जमकर पिटाई की. इतना ही नही सरेआम उसका आधा सिर गंजा कर दिया. उस शख्स का गुस्सा यहीं तक शांत नहीं हुआ तो उसने आरोपी के दोनों हाथों को पीछे कर जंजीर से बांध दिया और फिर जमकर उसपर लाते-घूंसे बरसाये. 

इलाके के लोगो ने कानून हाथ मे लेते हुए खंभे से बांधकर उसे पीटा और नाली साफ करवाते हुए उसकी वीडियो बनाई. ये पूरी घटना किसी दूर-दराज या गांव की नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद की है. बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के दौरान चोर को पकड़ने के बाद लोगों पुलिस को भी सूचना नहीं दी. 

बाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तफतीश शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि वजीराबाद गांव के स्थानीय निवासियों ने जिस चोर को रंगेहाथ पकड़ा था उसने इलाके के ही एक घर से पानी की मोटर चुराई थी.  फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कथित व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323, 341, 355, 504, 34 आईपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है. 

इसे भी देखें :  * दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
* VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल
* 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बकाया बिलों की वजह से तमिलनाडु, महाराष्ट्र पर की गई कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Putin India Visit: Modi-Putin का 'याराना' देख, Trump-Jinping-Shehbaz दंग! India Russia
Topics mentioned in this article