दिल्ली: बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुआ था अपराधी, पुलिस ने जाल बिछाकर 5 महीने बाद ऐसे किया अरेस्ट

दिल्ली के जैतपुर इलाके में डकैती के दौरान बुजुर्ग की हत्या के मामले में वांछित घोषित अपराधी अमित उर्फ चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आज से ठीक 5 महीने पहले दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. हत्या के साथ-साथ अपराधियों ने डकैती भी की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ भी हुआ है, जिसमें अपराधी घायल हो गया है.

जानिए पूरा मामला

दिल्ली के जैतपुर इलाके में डकैती के दौरान बुजुर्ग की हत्या के मामले में वांछित घोषित अपराधी अमित उर्फ चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9-10 अगस्त 2024 की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर उनके 63 साल के पिता, जो उस समय सो रहे थे, को चाकू मार दिया. इसके बाद आरोपियों ने घर से सोना और नकदी चोरी कर ली. डॉक्टरों ने बाद में उनके पिता को मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दूसरा आरोपी अमित उर्फ चोर को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

अमित की गिरफ्तारी कैसे हुई?

क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गंभीर अपराधों के वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. आज हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र को सूचना मिली थी कि घोषित अपराधी अमित उर्फ चोर महरौली-बदरपुर रोड के रास्ते तुगलकाबाद की ओर जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तुगलकाबाद क्षेत्र में जाल बिछाया. कुछ समय बाद अमित स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक गोली हवा में और एक आरोपी के पैर में चलाई, जिससे वह घायल हो गया.

घायल आरोपी को तुरंत पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया. आरोपी ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायर किए. पुलिस ने जवाब में दो राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर में लगी. आरोपी के खिलाफ पहले से ही 20 से अधिक मामलों में मामला दर्ज है, जिसमें चोरी, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon