दिल्ली : इटेलियन दूतावास में तैनात महिला काउंसलर से लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि दो लोग नरेंद्र उर्फ काकी और आशीष बरवा इस वारदात में शामिल हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने 30 मार्च की शाम को सूचना भवन के पास एक महिला के साथ लूटपाट की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने महिला से लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर से नोएडा जा रही इटली के दूतावास में तैनात महिला काउंसलर के साथ कुछ लोगों ने लूट को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के मुताबिक, 30 मार्च को नोएडा में रहने वाली 54 साल की एक महिला जो इटली दूतावास में काउंसलर के पद पर काम करती हैं.

महिला जब ऑटोरिक्शा से चाणक्यपुरी से नोएडा अपने घर जा रही थी, तब रास्ते में सूचना भवन, बारापुला के पास उसने देखा कि वहां 3-4 लड़के खड़े थे और उनमें से एक लड़का ऑटोरिक्शा के पास आया और जबरन उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सर्विस आईडी कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, एक जोड़ी सोने की बालियां और एक सोने की अंगूठी वाला बैग लूट लिया. इस संबंध में उसने नोएडा पहुंचने पर 112 पर कॉल किया. क्योंकि घटना दिल्ली की थी, इसलिए लोधी कॉलोनी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान पता चला कि दो लोग नरेंद्र उर्फ काकी और आशीष बरवा इस वारदात में शामिल हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने 30 मार्च की शाम को सूचना भवन के पास एक महिला के साथ लूटपाट की और उस मामले में शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन लूट लिया, जो उनके कब्जे से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सनलाइट कॉलोनी थाने में लूट के 4 मामले पहले से दर्ज हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: America का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के स्पीच की प्रमुख बातें|Trump Inauguration