दिल्ली में साइबर ब्लैकमेल का खुलासा, बॉयफ्रेंड ही निकला आरोपी, 3 साल से कर रहा था लड़की को परेशान

शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने जब इस मामले की गंभीरता को समझा, तो एक स्पेशल टीम बनाई गई. जांच के दौरान पता चला कि 9 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और एक जीमेल आईडी से लड़की को परेशान किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (शाहदरा) ने एक बड़े साइबर ब्लैकमेल और यौन शोषण के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि खुद पीड़िता का पुराना बॉयफ्रेंड निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले तीन सालों से लड़की को फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स और ईमेल्स के ज़रिए ब्लैकमेल कर रहा था.

क्या है पूरा मामला
साल 2021 में पीड़िता की एक लड़के से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और भावनात्मक दबाव बनाकर उस लड़के ने पीड़िता से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो मंगवा लिए. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल और धमकियों का खेल.

लड़की को अलग-अलग फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और ईमेल आईडी से लगातार धमकियां मिलने लगीं. जैसे कि उसकी फोटोज वायरल कर दी जाएंगी. एक लाख रुपये दो नहीं तो एसिड अटैक कर दिया जाएगा. परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा और यहां तक कि फर्जी कानूनी मामलों में फंसाने की धमकी भी दी गई.

आरोपी ने दिया झूठा बहाना
जब लड़की ने अपने उस दोस्त से सवाल किया, तो उसने कहा कि उसका लैपटॉप खराब हो गया था और शायद किसी रिपेयर वाले ने उसका डेटा चुरा लिया. लेकिन सच्चाई ये थी कि वही लड़का इस पूरे साइबर अपराध के पीछे था.

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा
शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने जब इस मामले की गंभीरता को समझा, तो एक स्पेशल टीम बनाई गई. जांच के दौरान पता चला कि 9 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और एक जीमेल आईडी से लड़की को परेशान किया जा रहा था. सोशल मीडिया कंपनियों और मोबाइल डेटा से जो नंबर सामने आया, वो आरोपी की माँ के नाम पर रजिस्टर्ड था, लेकिन इस्तेमाल आरोपी कर रहा था. 29 मई 2025 को पुलिस ने आरोपी हिमांशु अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी कौन है? 
हिमांशु अरोड़ा, उम्र 37 साल, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. उसका परिवार शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटरी सामान का बिज़नेस करता है. आरोपी शादीशुदा है और उसकी 12 साल की एक बेटी भी है.

Advertisement

क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, और पीड़िता की कुछ न्यूड और सेमी-न्यूड फोटोज़ बरामद की हैं. इसके अलावा एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी मिला है.

दिल्ली पुलिस की अपील

दिल्ली पुलिस ने लोगों से खास अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी से भी पर्सनल चीजें शेयर करने से पहले सौ बार सोचें. खासकर लड़कियां और नाबालिग सोशल मीडिया पर सतर्क रहें. पैरेंट्स को भी अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज़ पर नज़र रखनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide BREAKING: अर्धकुंवारी लैंडस्लाइड हादसे में 32 लोगों की मौत | Jammu Cloudburst