दिल्ली पुलिस ने वीजा समाप्त हो चुके 3 विदेशियों को पकड़ा, भीड़ ने किया हमला

अफ्रीकी मूल के 200 नागरिक इकठ्ठा हो गए, लेकिन पुलिस टीम किसी तरह उन्हें लेकर थाने आ गई. इस मामले में पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीजा एक्सपायर होने के बाद रह रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया.
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क इलाके में वीजा एक्सपायर होने के बाद रह रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने गई नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम पर दक्षिण अफ्रीकी मूल के लोगों ने हमला कर दिया. इन लोगों ने पुलिस कस्टडी से कुछ आरोपी भी छुड़ा लिए. बाद में पुलिस टीम ने किसी तरह उन्हें फिर पकड़ा और थाने लेकर आई. 

कल नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कुछ अफ्रीकी मूल के आरोपियों को पकड़ने राजू पार्क गई थी. वहां अफ्रीकी मूल के 3 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था. इसी बीच 100 अफ्रीकी मूल के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर तीनों आरोपियों को कस्टडी से छुड़ा लिया.

इसके बाद छुड़ाए एक आरोपी फिलिप को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद नेब सराय थाने और नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम गई और 4 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पकड़ा गया. इसी बीच फिर से अफ्रीकी मूल के 200 नागरिक इकठ्ठा हो गए, लेकिन पुलिस टीम किसी तरह उन्हें लेकर थाने आ गई. इस मामले में पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-

अगले 40 दिनों में चीन के "ग्रेट माइग्रेशन" में 2 अरब लोग करेंगे यात्रा, कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा 

जम्मू-कश्मीर : सेना ने राजौरी के ढांगरी हमले में शामिल दो आतंकी मार गिराए

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article