Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद शार्प शूटर को गिरफ्तार किया

पकड़े गए बदमाश का नाम राहुल उर्फ कुलदीप कसाना, पुलिस के मुताबिक कुलदीप कसाना जितेंद्र गोगी गैंग के लिए काम करता है

Advertisement
Read Time: 15 mins
दिल्ली पुलिस ने फरार हुए बदमाश और शार्प शूटर कुलदीप कसाना को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुलदीप नाम के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए बदमाश का नाम राहुल उर्फ कुलदीप कसाना है. पुलिस के मुताबिक कुलदीप कसाना जितेंद्र गोगी गैंग के लिए काम करता है. कुलदीप के खिलाफ कत्ल, अपहरण और लूट के कई मामले दर्ज हैं. द्वारका जिले की पुलिस को गुरुवार को रात में जानकारी मिली  थी कि जितेंद्र गोगी के लिए काम करने वाला कुलदीप कसाना रात में गुड़गांव की तरफ से आने वाला है. पुलिस को पक्की जानकारी मिली थी कि कुलदीप कसाना एक सफेद रंग की स्कूटी से होगा और वह बमरोली रोड की तरफ से होता हुआ द्वारका जाएगा. मुखबिर के जरिए पुलिस को यह भी पता लगा कि कुलदीप कसाना हर वक्त अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है. इसलिए पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ बमरोली रोड के आसपास ट्रैप लगा दिया.

Advertisement

रात में करीब 10 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने जैसे ही सफेद रंग की स्कूटी पर कुलदीप कसाना को आते देखा पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा. द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि जब उनकी टीम ने कुलदीप से सरेंडर करने के लिए कहा तो वह स्कूटी छोड़कर खेतों की तरफ पैदल ही भागने लगा. उनकी टीम पर उसने 3 राउंड गोलियां भी चलाई. जिसमें से दो गोली पुलिस टीम ने जो जैकेट पहन रखी थी उस पर लगे. इसके बाद पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो एक गोली कुलदीप के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया और सीधे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए.

पुलिस के मुताबिक 2016 में कुलदीप ने 20 लाख की फिरौती के लिए एक बच्चे का अपहरण किया था. इस मामले में कुलदीप जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन वह पैरोल जम्प कर गया और तब से फरार चल रहा था. जेल में रहने के दौरान कुलदीप नंदू और जितेंद्र गोगी गैंग के करीब आ गया, और उन्हीं के लिए काम करने लगा था. कुलदीप पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले टिल्लू गैंग के बदमाश पर अपने एक साथी के साथ मिलकर कातिलाना हमला किया था और उस दौरान 15 से 20 राउंड कुलदीप और उसके साथी ने गोली चलाई थीं, जिसमें से छह गोली सामने वाले को लगी थीं. 

Advertisement

पुलिस ने कुलदीप कसाना के पास से चोरी की स्कूटी एक सफेद टिकट एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza में Ceasefire को लेकर Netanyahu के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: