दिल्ली में 80 लाख लूटकर फरार दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 79 लाख 50 हजार भी बरामद

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अली पर 2023 में भी इसी तरह का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर उसके घर से लूटे गए 80 लाख रुपयों में से 79.50 लाख रुपये और एक पिस्टल बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में हुई 80 लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 79 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दो दिन के अंदर इस लूटकांड का खुलासा किया है. ये पूरी घटना CCTV में भी रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक जल्द पहुंच पाई.

घटना दो दिन पहले 17 मार्च को दिल्ली के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक इलाके में शाम 6 बजे हुई थी. जहां एक गली में दो लोगों से हथियार के बल पर काले रंग का एक बैग लूट लिया गया था. इसमें 80 लाख रुपये थे.

दरअसल पीड़ित अजमल, कूचा घासीराम से 80 लाख रुपये लेकर अपने फर्म के दफ्तर जा रहा था. तभी इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान हो गई. इसके बाद कुल 6 टीम बनाई गई, जिसमें स्पेशल स्टॉफ और लोकल पुलिस शामिल थी.

इसके बाद पुलिस ने कई CCTV फुटेज और खंगाले और देखा कि आरोपी कूचा घासीराम से बाहर निकल रहा था. दरियागंज के एक CCTV फुटेज में उसका चेहरा साफ दिख गया. Face Recognization System (FRS) में आरोपी की पहचान मोहम्मद अली के रूप में की गई. अली को बाद में दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया.

मोहम्मद अली की निशानदेही पर पुलिस ने समीर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अली पर 2023 में भी इसी तरह का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर उसके घर से लूटे गए 80 लाख रुपयों में से 79.50 लाख रुपये और एक पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अब समीर को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड लेकर आगे की जांच करेगी.

Featured Video Of The Day
Odisha Harrasment Case: क्या सियासत के शोर में दबेगी इंसाफ की मांग? | Top Story | NDTV India